कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद भागवत कथा

फोटोफोटोफोटोफोटोफोटोफोटोफोटो

औरैया, 10 अप्रैल (हि. स.)। विकासखंड अजीतमल क्षेत्र के गांव अनंतराम में भव्य कलश यात्रा के श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कलश यात्रा ने गांव का भ्रमण कर महिलाएं भागवत कथा स्थल तक पहुंची जहां कलश की विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया।

क्षेत्र के ग्राम अनंतराम में सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। जिसके आयोजन को लेकर बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल महिलाओं व युवतियों ने जल भरने के बाद कलश को सिर पर रखकर शिव मंदिर से चल कर गांव के मंदिरों का भ्रमण करती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची। जहां विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद कलश की स्थापना की गई। कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई। जगह जगह लोगों ने शोभायात्रा को रोककर दर्शन किए यह कथा सात दिनों तक चलेगी भागवत कथा के आयोजक रामऔतार यादव ने बताया कि कथावाचक स्वामी आचार्य सतेंद्र नारायण ज्योतिषाचार्य की ओर से श्रोताओं को सत्संगत का रसपान कराया जाएगा।

इस दौरान यज्ञकर्ता विनीता देवी, एवं धर्मेंद्र यादव आर्मी, परीक्षित किताबश्री, एवं राम अवतार यादव, संयोजक राजवीर यादव, दर्शनाभिलाषी नरेंद्र यादव आर्मी, जितेंद्र ,सत्येंद्र, छविराम, प्रवेंद्र ,कपिल, कृष्णा ,प्रतीक राजा ,विकास, मयंक, एवं समस्त यादव परिवार गांव के आदि समस्त भक्तगण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील /बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर