शहर में चेट्रीचंड्र झूलेलाल जन्मोत्सव की रही धूम

रायगढ़ , 11 अप्रैल (हि.स.)।शहर के सिंध समाज के श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य देव झूलेलाल की जयंती को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाया। सिंध समाज के श्रद्धालुगण अपने आराध्य देव झूलेलाल को जल के देवता वरुण का अवतार मानते हैं और चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में चन्द्र दर्शन की तिथि को सिंधी चेटीचंड्र मनाते हैं।

सिंध समाज के लोगों का यह सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से । वहीं जयंती पर समाज के श्रद्धालुगण मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करते हैं।इस बार भी आज विधिवत ढंग से शाम छह बजे पक्की खोली से भगवान झूलेलाल की महाआरती के बाद झांकियां ,उनकी दिव्य ज्योति, संत कंवरराम की झांकी व धुमाल पार्टी, कर्मा पार्टी, डांडिया नृत्य बैंड पार्टी, आतिशबाजी और मधुर भजन के साथ निकली तब हजारों श्रद्धालुओं के कदम खुशी से थिरकने लगे

आज सुबह 10 बजे भगवान् झूलेलाल की आरती कार्यक्रम रखा गया। तत्पश्चात सेसा प्रसाद (मीठा चावल) का घर-घर जाकर वितरण किया गया व सुबह 10 बजे समाज के युवक-युवतियों की संयुक्त रैली झूलेलाल मंदिर से नगर भ्रमण के लिए निकाली गई। भगवान झूलेलाल जयंती की खुशी में दोपहर 1 बजे से सिंधु भवन में आम भंडारे का आयोजन किया गया और शाम पांच बजे झूलेलाल मंदिर से भव्य शोभा यात्रा के साथ बहराणा (ज्योत) की निकासी की गई। शोभा यात्रा के साथ समाज के इष्टदेव भगवन झूलेलाल और संत कंवरराम की झांकियां भी निकाली गई।

शोभा यात्रा का जगह-जगह शरबत, नमकीन, प्रसाद आदि का वितरण कर आत्मीय स्वागत किया गया। शोभा यात्रा झूलेलाल मंदिर से शुरू होकर चक्रधर नगर चैक , संत कंवरराम कॉलोनी होते हुए दरयाह शाह (केलो तट) पर भगवान् झूलेलाल जी की आरती पश्चात बहराणा (ज्योत) विसर्जन के साथ समापन हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/ रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर