भोपाल: रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

भोपाल, 11 अप्रैल (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 02185/02186 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15-15 ट्रिप चलाई जा रही है। यह गाड़ी भोपाल मण्डल के इटारसी एवं हरदा स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

रेलवे द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02185 रीवा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.04.2024 से 28.07.2024 (प्रत्येक रविवार ) को रीवा स्टेशन से 16.00 बजे प्रस्थान कर, 23.20 बजे इटारसी, अगले दिन (सोमवार) 00.22 बजे हरदा और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02186 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- रीवा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 22.04.2024 से 29.07.2027 (प्रत्येक सोमवार) को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 13.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन (मंगलवार) 01.15 बजे हरदा, 02.35 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए 11.50 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

इस गाड़ी में 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी , 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल-24 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा,भुसावल,मनमाड,कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/मुकेश

   

सम्बंधित खबर