राजगढ़ः अवैध शराब बेचते हुए युवक गिरफ्तार

राजगढ़,31 जनवरी (हि.स.)। बोड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात ग्राम कड़िया रोड़ स्थित पीपल्यारसोड़ा जोड़ के समीप से दबिश देकर 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से प्लास्टिक की केनों में रखी 80 लीटर अवैध शराब जब्त की, जो बेचने के हिसाब से रखकर बैठा था। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

एसआई रमेश जाट के अनुसार मंगलवार की रात ग्राम कड़िया रोड़ स्थित पीपल्यारसोड़ा जोड़ के समीप से दबिश देकर सुमित (19)पुत्र फोमसिंह सांसी निवासी कड़ियासांसी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से प्लास्टिक की केनों में रखी 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की, जिसकी कीमत आठ हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश

   

सम्बंधित खबर