गांव में घुसा बाइसन, दहशत

अलीपुरद्वार, 12 अप्रैल (हि.स.)। जिले के उत्तर सोनापुर एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत इलाके में शुक्रवार को दो बाइसन के घुसने से दहशत फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर जलदापाड़ा और चिलपाता रेंज के वनकर्मी मौके पहुंचे। जिसके बाद बाइसनों को पकड़ने के लिए वन विभाग के कर्मी जुट गए। वन विभाग की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद एक बाइसन को ट्रेंकुलाइज कर काबू किया। वहीं, अब भी वनकर्मी दूसरे बाइसन की पकड़ने में जुटी हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि बीच-बीच में जलदापाड़ा जंगल से निकलकर बाइसन गांव में प्रवेश कर जाता है। इससे पहले ग्रामीण बाइसन के हमले में घायल हो चुके है। वन विभाग को गांव में बैसं को घुसने से रोकने के लिए उचित कदम उठाने की आवयश्कता है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर