मतदानकर्मियों का द्वितीय चरण का चुनाव प्रशिक्षण प्रारंभ

मतदान दल के भरोसेमंद कप्तान होते हैं पीठासीन पदाधिकारी : डीडीसी

पलामू, 13 अप्रैल (हि.स.)।जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के एमके डीएवी एवं गिरिवर$2 उच्च विद्यालय में मतदानकर्मियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शनिवार से प्रारंभ हो गया। प्रशिक्षण के पहले दिन डीएवी में 2114 पीठासीन पदाधिकारी एवं गिरिवर स्कूल 560 द्वितीय मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। एक सौ प्रशिक्षकों के द्वारा इन मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी मतदान दल के भरोसेमंद कप्तान होते हैं। इसलिए उन्हें सर्वाधिक दक्ष व सजग होना आवश्यक है। दायित्व निर्वहन एवं समन्वय के भरोसे पर खरा उतरने के लिए उन्हें प्रशिक्षण को गंभीरता से लेना आवश्यक है।

डीएवी में प्रशिक्षण का अनुसमर्थन जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी व अमरेन्द्र पाठक तथा गिरिवर स्कूल में रामानुज प्रसाद व अशोक सिंह के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों के द्वारा मतदान प्रक्रिया व प्रपत्रों के बारे में बिंदुवार जानकारी दी गयी तथा ईवीएम संचालन का अभ्यास कराया गया।

मौके पर सदर एलआरडीसी प्यारेलाल, छतरपुर एलआरडीसी विजय कुमार केरकेट्टा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, सहायक परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा अनुश्रव ण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

   

सम्बंधित खबर