दर्शनार्थियों से बात कर जिलाधिकारी ने सुविधाओं की ली जानकारी, मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया

- त्रिकोण मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था व साफ-सफाई बढ़ाने के दिए निर्देश

मीरजापुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विंध्याचल, काली खोह व अष्टभुजा मंदिर परिसर सहित नवरात्र मेला क्षेत्र का शनिवार को निरीक्षण किया। अधिकारियों को सजगता व सतर्कता के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया जिससे दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने विंध्याचल के गंगा घाटों का भी निरीक्षण किया और नगर पालिका के ईओ जी. लाल को कोतवाली मार्ग पर सफाई बढ़ाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिये पेयजल, टिकट काउंटर, शौचालय आदि की जानकारी ली। विंध्य विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज में बने अस्थाई रैन बसेरा में यात्रियों से व्यवस्थाओं के बारे में बात कर जानकारी ली। जिला पूर्ति विभाग की ओर से लगाए गए पूड़ी सब्जी स्टाल को भी देखा। मोतिया तालाब, गेरूआ तालाब व अष्टभुजा पहाड़ी पर बने रैन बसेरा पर भी जाकर उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। गेरूआ तालाब की ओर जाने वाले रास्ते त्रिकोण मार्ग पर और प्रकाश बढ़ाने का निर्देश दिया। रविवार को अवकाश के दिन भीड़ होने की सम्भावना के दृष्टिगत तीनों मंदिरों में व्यवस्था चुस्त करने का निर्देश दिया।

इस दौरान एडीएम शिव प्रताप शुक्ल, एसडीएम सदर आसाराम वर्मा, बीएसए अनिल वर्मा आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

   

सम्बंधित खबर