नुक्कड़ नाटक, गीत व लोकनृत्य प्रस्तुत कर मतदान के प्रति किया जागरूक

- मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत प्लस करने के लिए जागरूकता अभियान

मीरजापुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। रोडवेज परिसर विन्ध्याचल में जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा मताधिकार के महत्व एवं मतदान करने के प्रति जागरूकता कार्यक्रम रविवार को रोडवेज परिसर विंध्याचल में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय मुहकोचवा के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता पर आधारित आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवढ़िया के छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर लोगो को मताधिकार के प्रति जागरूक किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय गोसाईपुर, संस्कार पब्लिक स्कूल पांडेयपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय छानबे, रानीकर्णावती कम्पोजिट विद्यालय नगर पालिका के छात्र-छात्राओं ने गीत, नुक्कड़ नाटक व नृत्य के माध्यम से लोगों को एक जून को अपने बूथ पर जाकर मतदान करने के प्रति अपील की।

लोकगायक जटाशंकर व उनकी टीम ने गीतों के माध्यम से मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत प्लस करने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

   

सम्बंधित खबर