मतदान अधिकारियों व माइक्रो आब्जर्वर को निर्वाचन के लिए किया प्रशिक्षित

हरिद्वार, 14 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार के दिशा निर्देश में बीएचईएल के कंवेंशन हॉल में मतदान प्रक्रिया में सम्मिलित समस्त अधिकारियों तथा कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं कार्मिकों को मतदान के दिन अपनाई जाने वाली चुनाव प्रक्रिया का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी, धीराज सिंह गर्ब्याल के मार्गदर्शन एवं मुख्य विकास अधिकारीध्नोडल स्वीप, कार्मिक प्रतीक जैन के दिशा निर्देशन परियोजना निदेशक के एन तिवारी के मुख्य संयोजन एवं प्रशिक्षण प्रभारी डॉ नरेश चौधरी के संयोजन में मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान समस्त मतदान प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से दर्शाया गया। सखी बूथों अथवा पिंक बूथों पर मतदान प्रक्रिया को लघु नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया, जिसमें मतदान की प्रक्रिया को सरल एवं सजीव रूप से चित्रित करते हुए विभिन्न पात्रों ने मतदान के दौरान घटित होने वाले विभिन्न प्रकरणों को समझाने का प्रयास किया।

प्रशिक्षण नोडल के एन तिवारी, नाटक मंचन के प्रभारी प्रोफेसर नरेश चौधरी ने विस्तार से समस्त प्रक्रिया के बारे में बताया जबकि मास्टर ट्रेनर डॉ. संतोष कुमार चमोला एवं यूसी राय ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं पर्दानशीन बूथ के मतदान कार्मिकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया। प्रेक्षक महोदय द्वारा इसकी प्रशंसा की गई तथा उन्होंने अवगत कराया कि मतदान प्रक्रिया की सजीव चित्रण से उसे समझने में आसानी रहती है।

मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान समस्त मतदान प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से दर्शाया गया। मतदान के दौरान आने वाली सभी परिस्थितियों को उदाहरण सहित प्रस्तुत किया गया। लघु नाटिका के प्रमुख पात्र प्रवीण कपिल, पंकज गुप्ता, अमित चतुर्वेदी, अमरदीप, मीरा भारद्वाज, अरविंद चौधरी, विनीत गुप्ता, संजय त्रिपाठी, रेशमा परवीन, अंजु वत्स, सीमा राठी, सत्यदेव, टेकचंद आदि हैं।

लघु नाटिका की प्रस्तुति के दौरान प्रशिक्षण नोडल के.एन. तिवारी, मास्टर ट्रेनर यूसी राय, डॉ. संतोष कुमार चमोला, जिला सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती नलिनी ध्यानी, डॉ. अजय मलिक, डॉ. आरके शुक्ल, अमित गौतम, अमित नौटियाल, देवेंद्र भास्कर, अरविंद यादव, अमित कुमार सिंह, हरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर