राज्य दिवस मनाने के खिलाफ मुखर हुए शुभेंदु अधिकारी, ममता पर किया व्यंग्य

पूर्व मेदिनीपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी राज्य दिवस मनाए जाने के खिलाफ मुखर होते हुए रविवार को कहा बंगाल के इतिहास को विकृत किया जा रहा है।

दरअसल, भाजपा ने रविवार को कांथी शहर में पार्टी उम्मीदवार सौमेंदु अधिकारी के समर्थन में मार्च निकाला था। यहीं पर राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने राज्य दिवस मनाए जाने की आलोचना की। अपने दावे का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि 20 जून को पश्चिम बंगाल दिवस है। जैसे राकेश रोशन चांद पर नहीं गए, जैसे इंदिरा गांधी चांद पर नहीं गईं, जैसे मातंगिनी हाजरा पिचावनी में शहीद नहीं हुईं थी, तमलुक में शहीद हो हुई थी। 1500 किलो का बच्चा पैदा नहीं होता और दुनिया में 1170 देश नहीं हैं, ये सभी ममता बनर्जी के कोड हैं। 20 जून को श्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में बंगाल को भारत में शामिल होने का फैसला किया। इसलिए 20 जून को पश्चिम बंगाल दिवस है, इसे विकृत नहीं किया जा सकता यह।

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार है कि पहला बैशाख को राज्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आयोग से सशर्त मंजूरी मिलने के बाद जिला सूचना एवं संस्कृति विभाग की ओर से कोलकाता समेत कई जिलों में रविवार को प्रथम बैसाख पर राज्य दिवस के रूप में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर