बृजमोहन अग्रवाल एवं विजय बघेल की नामांकन रैली में शामिल होंगे मुख्यमंत्री

रायपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (सोमवार) दो नामांकन रैलियों में शामिल होंगे।मुख्यमंत्री साय जिन प्रत्याशियों की रैली में शामिल होंगे वो दोनों रैलियां प्रदेश के कद्दावर नेताओं बृजमोहन अग्रवाल एवं विजय बघेल की है।

जानकारी के अनुसार, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल आज शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल करने जाएंगे। इस दौरान उनकी नामांकन रैली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। इस अवसर पर नामांकन रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरणदेव सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव,विजय शर्मा,केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, दयालदास बघेल सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र से 15 हजार से अधिक कार्यकर्ता व अनेक नेता शामिल होंगे। नामांकन रैली के पूर्व रविशंकर स्टेडियम स्थित मानस भवन मैदान में एक जनसभा होगी जिसे सभी नेतगण संबोधित करेंगे। रैली व सभा की तैयारी को लेकर लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू, सह प्रभारी राजीव कुमार अग्रवाल जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कार्यक्रम स्थल से लेकर आज पूरे रैली मार्ग का मुआयना करआवश्यक निर्देश दिए।

इसके बाद रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी और प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी आज राजधानी रायपुर में शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री साय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की नामांकन रैली में भी शामिल होंगे और दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

रायपुर जिला भाजपा ने श्री अग्रवाल के नामांकन रैली पर शक्ति प्रदर्शन की योजना बनाई है। इसके चलते मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेशाध्यक्ष किरणदेव, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा व सांसद सुनील सोनी व विधायक राजेश मूणत व सभी विधायक व भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहेंगे।

भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सुबह 11 बजे रजबंधा मैदान स्थित ‘एकात्म परिसर’ में जुटेंगे. यहां से ढोल-नगाड़े, धुमाल के साथ रैली प्रारंभ होगी, जो एकात्म परिसर से जयस्तंभ चौक, तात्यापारा चौक, सत्ती बाजार, सदर बाजार, कोतवाली चौक, मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंचेगी और जयस्तंभ चौक से शास्त्री चौक, घड़ी चौक होकर कलेक्ट्रोरेट परिसर जाएंगे। रैली में मुख्यमंत्री समेत वरिष्ठ नेता खुली गाड़ी में सवार रहेंगे, कुछ दूर पैदल यात्रा की भी योजना बनाई गई है। श्री अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से आठ बार के विधायक हैं, भाजपा ने इस बार उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

   

सम्बंधित खबर