छिंदवाड़ा: भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर कमलनाथ के पीए पर केस दर्ज, पूछताछ को पहुंची पुलिस

छिंदवाड़ा, 15 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की शिकायत पर पुलिस ने कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी और एक पत्रकार के खिलाफ फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में केस दर्ज किया है। इस मामले में मिगलानी से पूछताछ करने के लिए पुलिस सोमवार को कमलनाथ के शिकारपुर स्थित बंगले पर पहुंची। मिगलानी से पूछताछ कर पुलिस लौट आई है।

छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा यह कार्रवाई छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की शिकायत पर की गई है। बंटी साहू का आरोप है कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी और निजी चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट ने अन्य पत्रकारों को मेरा एक फर्जी वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था। विवेक बंटी साहू ने इससे जुड़ी बातचीत का एक वीडियो जारी किया है। वहीं, इस मामले में छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने बताया कि आरके मिगलानी और सचिन गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है। सचिन गुप्ता से पुलिस पूछताछ कर रही है, उनका मोबाइल जब्त कर लिया है। मिगलानी से पूछताछ के लिए पुलिस गई थी। मिगलानी ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कुछ समय मांगा है। ऐसे में पुलिस उन्हें नोटिस देकर वापस आ गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/केशव दुबे/नेहा

   

सम्बंधित खबर