अभिषेक बनर्जी के हेलिकॉप्टर चेकिंग पर चुनाव आयोग ने कहा - एसओपी के तहत कार्रवाई

कोलकाता, 15 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव प्रक्रिया के दौरान एजेंसियों द्वारा विमानों और हेलीकॉप्टर के औचक निरीक्षण स्थायी निर्देशों का हिस्सा हैं। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह जानकारी पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी के संबंध में दी। बयान में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते समय मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की टिप्पणियों का जिक्र किया गया। कुमार ने आयकर विभाग, हवाई अड्डे के अधिकारियों और संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों द्वारा विशेष विमानों और हेलीकॉप्टर की निगरानी और निरीक्षण पर नगर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) निर्देशों के सख्त अनुपालन पर जोर दिया था। बयान में कहा गया, ‘‘समीक्षा के दौरान आयोग ने हमेशा इस बात पर जोर दिया कि परिवहन के सभी साधनों पर बहु-आयामी निगरानी होगी। सड़क परिवहन के लिए जांच चौकी और नाका, तटीय मार्गों के लिए तटरक्षक बल, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ संबंधित एजेंसी हवाई परिवहन में इस्तेमाल विशेष विमानों और हेलीकॉप्टर की जांच के साथ संबंधित एजेंसी शामिल होगी।’’

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर