आइपीएस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विपिन बने आइएएस

- आइएएस में चयनित होकर बढ़ाया मीरजापुर का मान

मीरजापुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। मीरजापुर के विपिन दुबे ने आइपीएस बनने के बाद आइएएस में चयनित होकर मीरजापुर का मान बढ़ाया है।

संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी में मीरजापुर के विकास खंड सिटी के ग्राम इंदी पर्वतपुर के पूर्व बीडीओ विजयशंकर दुबे के पौत्र और अधिवक्ता पंकज दुबे के पुत्र विपिन दुबे का चयन में हुआ। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 2023 में 238वीं रैंक मिली है। इसके पूर्व सिविल सेवा परीक्षा 2022 में प्रथम प्रयास में ही उन्होंने 361वीं रैंक हासिल की थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा राजकीय इंटर काॅलेज इलाहाबाद से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। इसके बाद 2018 में एनआईटी उत्तराखंड से बीटेक की परीक्षा पास किया। वर्तमान में सरदार वल्लभ भाई पटेल एकेडमी हैदराबाद में आइपीएस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। विपिन ने बताया कि चाचा इं. अनूप दुबे की प्रेरणा से सफलता अर्जित की है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर