दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित कर मतदान के लिए किया प्रोत्साहित

खूंटी, 16 अप्रैल (हि.स.)। सदर प्रखंड अंतर्गत तुतटोली गांव में मंगलवार को दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

इसी कड़ी में दिव्यांग मतदाताओं को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान दिव्यांगजनों से निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने, मतदाता सूची में पंजीकरण एवं मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया।

दिव्यांग मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने के उद्देश्य से आयोजित इस अभियान के दौरान दिव्यांग मतदाताओं से सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के महत्वों को साझा किया गया। इस दौरान सभी से जागरूक होकर मतदान करने के साथ ही अपने स्तर से और लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की गई। कहां गया कि चुनाव आयोग की ओर से मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। आवश्यकता है कि अपने मताधिकार को समझते हुए आप आगे आएं। साथ ही अबकी बार 80 पार के नारे लगाए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर