घाटाल में तृणमूल उम्मीदवार देव ने भी लिया रामनवमी पूजा में हिस्सा, लगाए जय श्री राम के नारे

कोलकाता, 17 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के बीच बुधवार को पश्चिम बंगाल में जोर-जोर से मनाए जा रहे रामनवमी के त्योहार पर भी राजनीतिक रंग चढ़ा हुआ है। पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत घाटाल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और अभिनेता देव ने भी रामनवमी पूजा में हिस्सा लिया। उन्होंने जय श्री राम के नारे भी लगाए जिसे लेकर भाजपा उम्मीदवार हिरण ने तंज कसा है।

हिरण चटर्जी ने कहा है कि जो जीवन भर भगवान राम और हिंदू को गाली देते रहे वे आज चुनाव के समय भक्त बन गए हैं। इससे मुझे हिंदू होने पर शर्म आ रही है। इसपर देव ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा उम्मीदवार इफ्तार पार्टी में शामिल हुए थे लेकिन हमको इस पर बहुत कुछ नहीं कहना है। मैं खुद हिंदू हूं और अपने धर्म के मुताबिक पूजा किया हूं। मुझे इस पर गौरव है। हिरण को रामनवमी की शुभकामनाएं। भाजपा उम्मीदवार हिरण ने भी कॉलेज मोड़ पर रामनवमी पूजा में हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का कोई धर्म नहीं है लेकिन हमारे लिए पहले धर्म है उसके बाद राजनीतिक है।

हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर