उप्र निर्वाचन आयोग से उम्मीदवार चंद्रशेखर ने मांगा अतिरिक्त पर्यवेक्षक

लखनऊ, 18 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा सीट पर अतिरिक्त पर्यवेक्षक की मांग की है। चंद्रशेखर के सहयोगी सत्यपाल चौधरी ने निर्वाचन आयोग को अपनी मांग सम्बंधित पत्र सौंपा है।

नगीना लोकसभा सीट पर चतुर्थकोणीय मुकाबले में मतदान के एक दिन पहले उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने निर्वाचन आयोग तक अपनी मांग से जुड़े पत्र को पहुंचाया। उम्मीदवार चंद्रशेखर ने भाजपा के नेताओं पर प्रधान, बीडीसी सदस्यों को भाजपा के पक्ष में मतदान कराने का दबाव बनाने का आरोप लगाया।

मुस्लिम और सिख क्षेत्रों में पुलिस के बल पर मतदान करने से रोकने की साजिश करने का भी चंद्रशेखर ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया। निष्पक्ष चुनाव के लिए उप्र चुनाव आयोग की ओर से हस्तक्षेप करने और अतिरिक्त पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/विद्याकांत

   

सम्बंधित खबर