दुर्ग : ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग कार्य हेतु प्रशिक्षण 22 को

दुर्ग, 20 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के लिए लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 7 दुर्ग अंतर्गत विधानसभा 64-दुर्ग शहर के उपयोग होने वाले ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग कार्य 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से मानस भवन में किया जाना है।

निर्वाचन आयोग से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार नोडल अधिकारी अरविन्द कुमार एक्का (आईएएस) सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। माकपोल हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 22 अप्रैल को सुबह 11 बजे से भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय (बीआईटी) दुर्ग में आयोजित की गई है। माकपोल कार्य के लिए जिन अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें प्रभारी अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप अभियंता कृष्णा सिंधा को नियुक्त किया गया है। सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक विकास विस्तार अधिकारी मोनिका चौधरी, जनपद पंचायत धमधा तकनीकी सहायक जयंत कंवर, उप राजस्व निरीक्षक प्रकाश अहीर, जनपद पंचायत पाटन तकनीकी सहायक आकाश देवांगन एवं नीतिश होता, निःशक्तजन कार्यालय सहायक ग्रेड-3 गणेश राम सोनी, नगर निगम भिलाई स्वा.पर्यवेक्षक पलाश वैद्य, जनपद पंचायत पाटन सुरेश कुमार सोनी व सुमन सिंह, जनपद पंचायत धमधा जितेन्द्र बंछोर की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही आदिवासी विकास भृत्य गुनेश्वरी सोनवानी, सुलेखा कुर्रे, निलेश कुमार यादव एवं रवि कुमार यादव की ड्यूटी लगाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर