पूसीरे ने ट्रेनों में स्थायी रूप से कोचों की संख्या बढ़ाई

गुवाहाटी, 03 जुलाई (हि.स.)। बढ़ती मांग को पूरा करने और ट्रेन यात्रा के दौरान अधिक यात्रियों को समायोजित करने के लिए, पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने मौजूदा छह ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल सिटिंग कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। इस पहल से इस गर्मी में भीड़ के दौरान अधिक यात्रा क्षमता वाले ट्रेन यात्रियों की सुविधा की उम्मीद है।

पूसीरे के सीपीआरओ सब्यसाची डे ने आज बताया है कि अतिरिक्त कोचों की वृद्धि से युक्त ट्रेनों में मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 05636/05635 (गुवाहाटी - श्री गंगानगर - गुवाहाटी) स्पेशल में स्थायी रूप से अतिरिक्त 04 (चार) जनरल सिटिंग कोच बढ़ाए गए हैं, जो 3 जुलाई से गुवाहाटी स्टेशन और 7 जुलाई से श्री गंगानगर स्टेशन से प्रस्थान करेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 05952/05951 (न्यू तिनसुकिया - एसएमवीटी बेंगलुरु – न्यू तिनसुकिया) स्पेशल में स्थायी रूप से अतिरिक्त 02 (दो) जनरल सिटिंग कोच बढ़ाए गए हैं, जो 4 जुलाई से न्यू तिनसुकिया स्टेशन और 8 जुलाई से एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन से प्रस्थान करेगी।

जबकि, ट्रेन संख्या 15962/15961 (डिब्रूगढ़ - हावड़ा - डिब्रूगढ़) में स्थायी रूप से अतिरिक्त 01 (एक) जनरल सिटिंग कोच बढ़ाए गए है, जो 5 जुलाई से डिब्रूगढ़ और 6 जुलाई से हावड़ा से रवाना होगी। ट्रेन संख्या 15960/15959 (डिब्रूगढ़ - हावड़ा - डिब्रूगढ़) में स्थायी रूप से अतिरिक्त 01 (एक) जनरल सिटिंग कोच बढ़ाए गए हैं, जो 5 जुलाई से डिब्रूगढ़ और 7 जुलाई से हावड़ा से रवाना होगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 15626/15625 (अगरतला - देवघर - अगरतला) में स्थायी रूप से अतिरिक्त 01 (एक) जनरल सिटिंग कोच बढ़ाए गए है, जो 6 जुलाई से अगरतला और 8 जुलाई से देवघर से रवाना होगी। ट्रेन संख्या 05628/05627 (अगरतला - गुवाहाटी - अगरतला) स्पेशल में स्थायी रूप से अतिरिक्त 01 (एक) जनरल सिटिंग कोच बढ़ाए गए है, जो 4 जुलाई से अगरतला और 5 जुलाई से गुवाहाटी से रवाना होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/आकाश

   

सम्बंधित खबर