चाकू के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार, 21 अप्रैल (हि.स.)। लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।

कोतवाली लक्सर पुलिस ने ड्यूटी के दौरान दो व्यक्तियों को लक्सर क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए पकड़ा। तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक चाकू बरामद हुआ। आरोपित किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। आरोपितों के नाम श्रीकांत पुत्र सुमेर निवासी वार्ड न. 1 कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार और आकाश पुत्र विक्रम सिंह निवासी वार्ड न. 01 कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर