ऊपरी असम की 5 सीटों के परिणाम पर भाजपा की समीक्षा बैठक

-मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की मौजूदगी में प्रदेश मुख्यालय में रात को होगी बैठक

गुवाहाटी, 22 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को संपन्न हुए ऊपरी असम की 5 सीटों पर चुनाव के संभावित परिणाम को लेकर राजधानी के वशिष्ठ स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में सोमवार की रात भाजपा की एक बैठक आयोजित होगी। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. सरमा भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री के केरल से लौटने के बाद रात 10:00 बजे के बाद यह बैठक आयोजित होगी। बैठक में संबंधित जिलों के प्रभारी तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि 19 अप्रैल को राज्य की डिब्रूगढ़, जोरहाट, लखीमपुर, काजीरंगा तथा शोणितपुर में चुनाव संपन्न हुआ था।

इन क्षेत्रों के संभावित परिणामों पर विचार करते हुए पार्टी राज्य में होने वाले दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव की तैयारियां करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर