बसोहली में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया

महानपुर। विश्वस्थली धर्मार्थ न्यास (ट्रस्ट) द्वारा सोमवार को नवदुर्गा आनन्द भवन जंज घर विश्वस्थली (बसोहली) में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस अवसर पर जम्मू कश्मीर के अनुभवी एवं वरिष्ठ चिकित्सकों में प्रमुख रूप से जम्मू से पधारे डॉ. सतीश गुप्ता ने कहा कि मानव शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग आंख की जांच, उपचार एवं चिकित्सा कार्य में बड़े ही मनोयोग से सेवा की आवश्यकता है। वहीं हड्डियों की प्रमुख समस्या जैसे जोड़ों में दर्द आदि की समस्याओं का समाधान कुशलता पूर्वक कठुआ मेडिकल कॉलेज से अहरनिश सेवामहे भाव से समर्पित डॉ. अमृत राय ने इन समस्याओं से जुड़ी रोगों का प्राथमिक जांच, उपचार एवं औषधि के साथ रोगियों को सन्तुष्ट किया। इसी क्रम में जी. एम. सी. जम्मू से डॉ. कपिल पादा ने रोगियों का जांच एवं उपचार किया। डॉ. सुप्रिया शर्मा ने महिलाओं के विशेष समस्याओं का समाधान एवं बहुत सी जानकारियां जो गांव की महिलाएं नही थी अपने अनुभव से उन्हें जागरूक किया। इस अवसर पर बसोहली अस्पताल की बी.एम. ओ. डॉ. अनुराधा केरनी एवं डॉ. विनोद शर्मा की टीम ने न्यास के साथ मिलकर योगदान दिया। इस अवसर पर चिकित्सा के क्षेत्र में बसोहली में नित्य सेवा कर रहे डॉ. मदन गुप्ता को न्यास द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ. गुप्ता की टीम ने भी न्यास के साथ मिलकर कार्य किया। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में आंख के 300 रोगी, हड्डी के समस्या वाले 350 रोगी, सामान्य जांच हेतु 200 रोगी एवं महिला विशेषज्ञ के पास 106 रोगियों का जांच, उपचार एवं औषधि दिया गया। आए हुए सभी सम्मानित चिकित्सकों की टीम को न्यास द्वारा अंग वस्त्र एवं पटका देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर न्यास के संरक्षक प्रेम सागर अजीज ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य नि:शुल्क मिलना चाहिए।

   

सम्बंधित खबर