यूपी में मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर देगी भाजपा

लखनऊ, 23 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में हुए कम मतदान ने सत्तापक्ष व विपक्ष की चिंता बढ़ा दी है। आने वाले समय प्रदेश में गर्मी और बढ़ेगी ऐसे में अगर वोटर निकालने को लेकर रणनीति नहीं बनाई गयी तो इससे नुकसान हो सकता है। इसलिए मतदान प्रतिशत घटने से चिंतित भाजपा ने बूथस्तर पर खास रणनीति बनाई है।

चुनाव से पहले बूथ अध्यक्षों व सेक्टर प्रमुखों के साथ होने वाली बैठकों में अधिक से अधिक मतदान कराने के विषय पर चर्चा हो रही है। पन्ना प्रमुख व बूथ कमेटियों के सदस्यों की जिम्मेदारी रहेगी कि वह एक —एक वोटर से संपर्क करेंं। मतदान के दिन इसका भी ध्यान रखना होगा कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह जाये। बुजुर्गों को बूथ तक पहुंचाने का काम भी भाजपा के कार्यकर्ता करेंगें पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ एक-एक वोटर से संपर्क करेंगे। मतदान से पहले दो से तीन बार मतदाताओं से संपर्क करने की रणनीति भाजपा ने बनाई है। वहीं बाहर रहने वाले वोटर्स को घर बुलाने का प्रयास भी स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी ने कहा कि भाजपा ने प्रत्येक बूथ पर 370 वोट हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए भाजपा कार्यकर्ता लगे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन

   

सम्बंधित खबर