कमरे बुक करने के नाम पर यात्री से ठगे छह हजार

हरिद्वार, 24 अप्रैल (हि.स.)। चारधाम यात्रा सीजन शुरू होते ही श्रद्धालु, पर्यटकों से धोखाधड़ी की खबरें भी आने लगी हैं। हरिद्वार के रामघाट स्थित जयपुरिया भवन में कमरे बुक करने के नाम पर किसी ने गुड़गांव के यात्री से छह हजार रुपये ठग लिए। यात्री जब हरिद्वार पहुंचा तब उसे ठगी का पता चला।

पीड़ित मानसी कपूर निवासी गुड़गांव ने बताया कि उन्होंने गूगल पर नंबर देखकर हरिद्वार में 1500 रुपये के हिसाब से जयपुरिया में चार कमरे बुक कराए थे। इसके छह हजार रुपये उनसे आनलाइन जमा कराए गए थे, लेकिन जब वह हरिद्वार पहुंचे तो पता चला कि उनकी यहां कोई बुकिंग नहीं है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को संबंधित नंबर उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि सीजन और यात्रा शुरू होते ही हरिद्वार में इस प्रकार की घटनाएं बढ़ जाती हैं। होटल, हेलीकॉप्टर और यात्रा वाहनों की बुकिंग के नाम पर इस प्रकार की धोखाधड़ी की घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर