विश्व हिंदी दिवस पर राकेश चक्र ने स्वलिखित 200 पुस्तकें व 300 बाल साहित्य बांटे

विश्व हिंदी दिवस पर राकेश चक्र ने स्वलिखित 200 पुस्तकें व 300 बाल साहित्य बांटेविश्व हिंदी दिवस पर राकेश चक्र ने स्वलिखित 200 पुस्तकें व 300 बाल साहित्य बांटेविश्व हिंदी दिवस पर राकेश चक्र ने स्वलिखित 200 पुस्तकें व 300 बाल साहित्य बांटेविश्व हिंदी दिवस पर राकेश चक्र ने स्वलिखित 200 पुस्तकें व 300 बाल साहित्य बांटे

मुरादाबाद, 25 अप्रैल (हि.स.)। विश्व पुस्तक दिवस के उपलक्ष्य में प्रख्यात बाल साहित्यकार व समाजसेवी डा. राकेश चक्र ने गुरुवार को डिप्टी जगन्नाथसिंह सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघर में वंदना सत्र में स्वलिखित 200 पुस्तकें व 300 बाल साहित्य बांटे गए।

प्रख्यात बाल साहित्यकार व समाजसेवी डा. राकेश चक्र ने पुस्तकें प्रेम के दीप जलाओ रे , देश के नौजवान , वीर शिवाजी, ऊँचा देश उठाएंगे, साफ हवा कर देते पेड़, पूरे हिंदुस्तान से आदि शीर्षकों की पुस्तकें उपहार स्वरूप भेंट कीं। साथ ही तीन सौ बाल व किशोर पत्रिकाओं को उपहार स्वरूप दिया। विद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया। साथ ही डा. राकेश चक्र द्वारा प्यारे बच्चों को जीवन जीने के मोटीवेशनल व योग, आहार-विहार से संबंधित टिप्स और उद्बोधन दिया। इस अवसर पर बाल साहित्यकार को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित /राजेश

   

सम्बंधित खबर