विरार- दो चोर गिरफ्तार

मुंबई,25 अप्रैल (हि. स )। विरार आरपीएफ ने यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफल रही है। दोनो अभियुक्तों को आरपीएफ ने वसई जीआरपी के हवाले कर दिया है। यह कार्रवाई विरार आरपीएफ ने ऑपरेशन ''यात्री सुरक्षा'' के तहत की है। पुलिस ने कहा कि,24 अप्रैल 2024 को विरार स्टेशन पर एक यात्री का मोबाइल (कीमत-12499 रुपये) चोरी होने का मामला सामने आया था।इस संबंध में जीआरपी वसई में केस दर्ज किया गया था। जब मामला विरार आर.पी.एफ. निरीक्षक (जयप्रकाश मीणा) के संज्ञान में आया तो उन्होंने विरार आरपीएफ की सी.पी.डी.एस.टीम को दिशा निर्देश दिया कि वे उक्त चोरी के मामले की फुटेज की जांच करें और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करें। बातदे कि,विरार स्टेशन के आसपास के क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही थी। इसी दरम्यान 24 अप्रैल को सीपीडीएस टीम एच.सी.कैलाश जाधव,सी.टी. राकेश तंवर और प्रधान चौधरी द्वारा एफ.आर.एस. की मदद से विरार स्टेशन से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। उन्हें पोस्ट पर लाया गया जहाँ एस.आई.पी.एफ. राजन कुमार द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम 1.) विजय भीमसिंह बैसारे (30),निवासी-जीवदानी पाड़ा विरार पूर्व और (2).प्रतीक मनोज परदेसी (19,निवासी-चंदनसार रोड,विरार पूर्व बताया और चोरी के मामले में दोषी होने की बात स्वीकार की।पुलिस की माने तो उपरोक्त अभियुक्त जीआरपी के एक चोरी के मामले के सीसीटीवी फुटेज में शामिल पाए गए थे। फिलहाल,आगे की विवेचना के लिए आरपीएफ ने जीआरपी वसई के हवाले कर दिया है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर