
- 43 हजार कर्मचारियों को मिल चुका 624 करोड़ रुपये का सब्सिडी लाभ: मुख्यमंत्री
गुवाहाटी, 14 मई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य सरकार 'आपुन घर' योजना को मार्च 2026 तक बढ़ा रही है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 43 हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों को 624 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया पर कहा, “हमारे कर्मचारियों को उनके सपनों का घर दिलाने के लक्ष्य में सहयोग देना हमारी प्रतिबद्धता रही है। 'आपुन घर' योजना की सफलता को देखते हुए इसे अब मार्च 2026 तक विस्तारित किया गया है।”
यह योजना राज्य सरकार के कर्मचारियों को घर खरीदने अथवा बनाने के लिए आसान ऋण और वित्तीय सहायता मुहैया कराती है। योजना को आगे बढ़ाने से और अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश