बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने विभिन्न विद्यालयों का किया निरीक्षण

अररिया, 20 जुलाई(हि.स.)।

बाल संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुग्रीव दास दो दिवसीय दौरे पर अररिया में हैं।इस दौरान वे विभिन्न आवासीय विद्यालयों और बाल अधिकार को लेकर सरकार की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं का जायजा भी ले रहे हैं।

बाल संरक्षण पदाधिकारी बबलू पाल संग उन्होंने डॉ अंबेडकर आवासीय विद्यालय रामपुर फारबिसगंज ,प्लस 2 ली अकादमी उच्च विद्यालय, भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय फारबिसगंज, कॉलेज फारबिसगंज,आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 11091 बढ़ेपारा नरपतगंज का औचक निरीक्षण सह पर्यवेक्षण किया।

इस दौरान डॉ सुग्रीव दास शिक्षा के माध्यम से बच्चों को अपने जीवन को बेहतर बनाते हुए गुणात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया। डॉ दास ने छात्र छात्राओं से बातचीत के क्रम में उनकी पढ़ाई और दिनचर्या की जानकारी ली और बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डॉ अंबेडकर आवासीय विद्यालय निरीक्षण के क्रम में कई तरह की समस्याओं से उनको अवगत कराया गया।

इस मामले में उन्होंने सम्बंधित पदाधिकारी को त्वरित करवाई का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चे किसी भी प्रकार के शोषण दुर्व्यवहार या उपेक्षा से सुरक्षित रहे। बाल श्रम, बाल विवाह, और बाल तस्करी जैसी प्रथाएं बच्चों के अधिकार का उलंघन करती है।हमे इन कुप्रथाओं को रोकने के लिए मिलकर काम करते हुए बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य का सुरक्षित माहौल देने के लिए मिलकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

इस दौरान उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, वार्ड पार्षद बुलबुल यादव, भाजपा नेता प्रवीण कुमार, भाजयुमो जिला मंत्री करन सिंह, प्रेम केसरी, अभाविप के रविशंकर सूरज चौधरी, सुबोध मोहन ठाकुर शिवानी सिंह, प्रश्ननजीत चौधरी,किशन राय,नगर महामंत्री संदीप कुमार, सुबोध मोहन ठाकुर,संदीप कुमार,सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक प्राचार्य कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर