मुर्शिदाबाद, 01 जून (हि. स.)। डोमकल टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कमरुज्जमां के घर पर शनिवार देर रात सॉकेट बम से हमला किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर तक टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष या उनके परिवार की ओर से इस घटना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात तकरीबन दो बजे कुछ अज्ञात बदमाशों ने डोमकल टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कमरुज्जमां के कुथिर मोड़ इलाके में स्थित घर पर सॉकेट बम फेंका और फरार हो गए। बम उनके घर की सीढ़ियों के नीचे फटा। घटना के समय कमरुज्जमां अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। हालांकि बम हमले में तृणमूल नेता के परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
स्थानीय निवासी दीपाली कर्मकार ने बताया कि कल रात करीब दो बजे जब हम सो रहे थे, अचानक तेज आवाज सुनाई दी। पहले तो लगा कि कार का टायर फट गया है। लेकिन आज सुबह पता चला कि कमरुज्जमां के घर पर किसी ने बम फेंका है।'
उल्लेखनीय है कि कमरुज्जमां की पत्नी तुलुआरा बीबी डोमकल नगर पालिका के नगर बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने तक डोमकल नगर पालिका के वार्ड नंबर दो से निर्वाचित पार्षद थीं।
डोमकल टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष ने अपने घर पर बम फेंके जाने की घटना के बारे में कहा, 'मुझे लगता है कि किसी ने मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को डराने के लिए रात के अंधेरे में बम फेंका है। हालांकि, ये लोग मौका मिलने पर मुझ पर जानलेवा हमला कर सकते है।'
कमरुज्जमां ने बताया कि घर पर हुए हमले का किसी पार्टी विवाद से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ स्थानीय लोग सोशल मीडिया पर कुछ बातें लिख रहे हैं। और उस मौके का फायदा उठाकर इलाके के कुछ बदमाश एक बार फिर डोमकल में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। शायद इसी वजह से मेरे घर पर यह हमला हुआ है।
पूरी घटना के बारे में डोमकल विधायक जफीकुल इस्लाम ने कहा कि मैंने भी पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी है। उन्हें उचित जांच करनी चाहिए और असली दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



