कुआड़ी पुलिस ने 270 किलो तस्करी का गांजा किया जब्त

अररिया, 01 दिसम्बर(हि.स.)। जिले की कुआड़ी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर 270 किलो तस्करी का गांजा जब्त किया। गांजा को नेपाल से तस्करी कर लाया गया था और उसे छिपाकर रखा गया था,जिसे दूसरे जगह भेजने की तस्करों की मंशा थी लेकिन ऐन वक्त पर ही कुआड़ी थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी कर इसे जब्त किया। मामले की पुष्टि सदर एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने भी की है।

उल्लेखनीय हो कि इन दिनों नेपाल से छोटे बड़े कई गिरोह गांजा की तस्करी के धंधे में संलिप्त है। नेपाल से ग्रामीण इलाकों के रास्ते भारतीय क्षेत्र में लाकर गांजा को बिहार के अन्य जिलों के साथ देश के अन्य प्रदेशों में तस्करी के माध्यम से भेजा जाता है। एसएसबी और पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की बावजूद तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर