डोंबिवली में विदेशी ब्रांड की नकली 30लाख की शराब जब्त, 4गिरफ्तार

मुंबई, 6जून ( हि. स.) । ठाणे पुलिस आयुक्त क्षेत्र में डोंबिवली ईस्ट में गोवा राज्य से तस्करी कर लाई ब्रांडेड विदेशी कंपनी की महंगी शराब का जखीरा ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने बरामद किया है। क्राइम ब्रांच यूनिट को एक महेंद्र बॉलेरो पिकअप mh04एफ जे 7884 मिले विदेशी नकली शराब के जखीरे से तीस लाख रुपए की 18हजार 290शराब की बोतलें 447खाकी रंग के बॉक्स से मिली हैं।पुलिस ने 5जून को यह छापा मारकर महेंद्र जीप ,तीस लाख की अवैध शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।ठाणे पुलिस आयुक्त में अपराध शाखा के पुलिस उप आयुक्त अमर सिंह जाधव ने आज पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि ठाणे क्राइम ब्रांच के सहायक आयुक्त शेखर बागड़े को खबर मिली थी कि डोंबिवली पूर्वी भाग में नेरुरकर रोड सुदामबड़ी में रात लगभग साढ़े आठ बजे एक महेंद्र बोलेरो से विदेशी नकली शराब भारी मात्रा में अवैध रूप से गोआ से तस्करी कर लाई जा रही है।इसके बाद क्राइम ब्रांच ने 5जून को सुबह दस बजे डोंबिवली के सुदाम वाडी से भारी मात्रा में विदेशी कंपनी की नकली शराब जब्त कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को विदेशी ब्रांड कम्पनी को जो महंगी शराब मिली है उसमें रॉयल चैलेंज, मैकडोवेल्स रॉयल स्टेज ओक स्मिथ ,रॉयल ग्रीन,इंपीरियल ब्लू,रोमियनोव वोदका, बुडविगसिर,प्रीमियम किंगफिशर ,स्ट्रांग कंपनी की व्हिस्की तथा बीयर की 18हजार 290बोतले 447कार्टून में मिली हैं।पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों में श्रीकांत भागीरथ तोकड़े 27वर्षीय जो कि महेंद्र जीप का ड्राइवर है और कल्याण निवासी है।दूसरा वकील निवास मंडल यह जीप का क्लीनर है यह भी कल्याण का है।तीसरा आरोपी रवि संतोष तिवारी डोंबिवली ईस्ट तथा संजीव हजारी यादव डोंबिवली ईस्ट के निवासी इन दोनों के पास से शराब जब्त की गई है ।पुलिस इनके अपराध और तस्करी का इतिहास खंगाल रही है। पुलिस को इनके पास से विदेशी शराब के ब्रांडेड स्टीकर ,प्रिंटर मशीनऔर नीली रंग की इंक भी मिली है।जबकि मिले शराब के लेबिल पर मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट भी छपी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर