पंचकूला में फूफा करता था बच्ची से गलत हरकत:गुड टच व बैड टच सैशन से अवेयर हुई तो खुली पोल, 2 साल बाद टीचर को बताया

हरियाणा के पंचकूला में एक बच्ची के साथ उसी के रिश्ते का फूफा गलत हरकत करता था। जिसको लेकर बच्ची अवेयर नहीं थी। अब स्कूल के गुड टच और बैड टॅच सैशन से अवेयर हुई तो उसने अपनी बात टीचर को बताई। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमारी के नेतृत्व में जांच अधिकारी एएसआई कविता ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी का कहना है कि स्कूल की जागरूकता कक्षाओं ने बच्ची को साहस दिया, जिससे वह सच सामने ला सकी। सिलसिलेवार पढ़िए कैसे हुआ खुलासा... रिश्तेदार पर भी न करें भरोसा : DCP सृष्टि गुप्ता डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने कड़े शब्दों में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने शिक्षकों और माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों की बात ध्यान से सुनें, उन्हें सही और गलत के बारे में समझाएं और उनकी आवाज बनने में संकोच न करें। किसी भी व्यक्ति पर आंख बंद कर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है, चाहे वह परिचित हो या दूर का रिश्तेदार। उन्होंने कहा कि यह मामला इस बात का उदाहरण है कि बच्चों के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए सख्त रवैया और सतर्कता बेहद जरूरी है।

   

सम्बंधित खबर