भू-माफिया व अपराधियों के संरक्षक निशाने पर, किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
-एसपी की तीसरी लिस्ट तैयार, दबंग और प्रभावशाली 25 लोगों का नाम शामिल
गोपालगंज, 2 दिसंबर (हि.स.)।जिले में भू-माफियाओं के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित अब निर्णायक कार्रवाई के मूड में हैं। जमीन पर अवैध कब्जा, अपराधियों को संरक्षण देने,फर्जी कागजात और धोखाधड़ी के मामलों में शामिल ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही है, जिनके खिलाफ शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसपी ऐसे 25 से अधिक प्रभावशाली लोगों की पहचान कर चुके हैं, जो जमीन माफियाओं की गतिविधियों को संरक्षण दे रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि इनमें से कई लोग समाज में अपने को गरीबों का सहारा बताकर छवि बनाए हुए हैं, जबकि पर्दे के पीछे अपने गुर्गों के सहारे कमजोर परिवारों की जमीन हड़पने, दबाव बनाने तथा फर्जी दस्तावेज तैयार कराने में शामिल हैं। पुलिस इनके खिलाफ उपलब्ध साक्ष्यों की बारीकी से समीक्षा कर रही है ताकि कार्रवाई के समय किसी प्रकार की कानूनी अड़चन न आए।
एसपी ने इससे पहले भी दो अलग-अलग लिस्ट जारी कर भू-माफियाओं की पहचान सार्वजनिक कर दी थी। इस बार सूची और भी संवेदनशील मानी जा रही है, क्योंकि इसमें शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के ऐसे रसूखदार लोग शामिल हैं जो अब तक कानून की पकड़ से दूर थे। पुलिस की मानें तो इन लोगों पर कभी भी गिरफ्तारी की कार्रवाई हो सकती है।
एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा है कि जिले में भू-माफियाओं का आतंक अब ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाला। उन्होंने बताया कि उन लोगों की पहचान हो चुकी है जो फर्जी कागजात बनाकर या दबंगई दिखाकर या अपराधियों के बल पर गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं या पहले से कब्जा जमाए हुए हैं। ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
एसपी ने कहा कि भू-माफियाओं के संरक्षक देने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है। उन लोगों की गिरफ्तारी कभी भी किया जा सकता है। वैसे लोगों का नाम बताना अभी ठीक नहीं है। जब उन लोगों की गिरफ्तारी होगी तो मीडिया को बात दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Akhilanand Mishra



