हटली और नगरी क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त 06 डंपर जब्त

06 dumpers involved in illegal mining in Hatli and Nagari area seized


कठुआ 03 मार्च । अवैध खनन और खनिजों के परिवहन पर नकेल कसते हुए कठुआ पुलिस ने हटली और नगरी क्षेत्र में अवैध खनन में लिप्त 06 डंपर जब्त किए।

डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह और एसएचओ पुलिस स्टेशन कठुआ इंस्पेक्टर संदीप चिब के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस पोस्ट हटली पीएसआई शुभम महाजन और प्रभारी पुलिस पोस्ट नगरी पीएसआई रविंदर ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस पोस्ट हटली और पुलिस पोस्ट नगरी की पुलिस टीमों ने अपने अधिकार क्षेत्र में एनएचडब्ल्यू हटली और नगरी क्षेत्र में गश्त के दौरान पीबी02बीवी-1813, पीबी02ईपी-2355, पीबी02ईएस-3677, पीबी02ईई-6130, जेके02डीके-4402 और जेके02सीआर-8287 को अवैध खनन में बिना किसी कानूनी अनुमति के लिप्त होने पर जब्त कर लिया। इस बीच अवैध खनन में लिप्त सभी 06 डंपरों को जब्त कर लिया

---------------

   

सम्बंधित खबर