जम्मू-कश्मीर में आरआईडीएफ के तहत 1022.63 करोड़ रुपये की 194 परियोजनाओं को मंजूरी
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

जम्मू, 11 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लिए 1022.63 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली 194 सड़क और पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
प्रभारी मंत्री विधायक डॉ. सज्जाद शफी के एक प्रश्न के उत्तर में सरकार ने कहा कि 194 परियोजनाओं में से पिछले दो वर्षों में बारामुल्ला जिले के लिए ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के तहत 50.43 करोड़ रुपये की 10 अवसंरचना परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
उरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए, मंत्री ने कहा कि आरआईडीएफ के तहत 6.45 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली दो सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता