नववर्ष पर चाटी माई मंदिर में लगने वाले मेला के पूर्व 48 घंटे का अष्टयाम हुआ शुरू
- Admin Admin
- Dec 31, 2024
पूर्वी चंपारण,31 दिसबंर(हि.स.)। नववर्ष के अवसर शहर से सटे सिद्धपीठ चाटी माई मंदिर में लगने वाले मेला के पूर्व तीन दिवसीय अखंड अष्टयाम मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया।वही यहां लगने वाले मेला की भी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
अष्टयाम 31 दिसम्बर से शुरू होकर 2 जनवरी तक चलेगा। नववर्ष पर यहां माता के दर्शन के लिए पूर्वी चंपारण जिले के साथ ही पश्चिम चंपारण,सिवान गोपालगंज,शिवहर सीतामढी के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु यूपी और पड़ोसी देश नेपाल से भी यहां पहुंचते है।ऐसी मान्यता है,कि नववर्ष पर चाटी माई के दर्शन करने से सालो भर जीवन में कोई संकट और बाधा नही आती है।जिस कारण यहां भारी भीड़ उमड़ती है।मंदिर प्रबंधन ने भक्तों को दर्शन के लिए मुख्य द्वार पर दो भव्य गेट बनाया है।जिसमे आने और जाने की व्यवस्था की गई है।
मंदिर के बाहर करीब दो किमी क्षेत्र में मेला लगी है।जहां विभिन्न तरह की दुकानें सजी है।साथ ही खेल तमाशे व झूले भी लगाये गये है। मंदिर प्रबंधन समिति के लोगो ने बताया कि माता के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओ के लिए महाप्रसाद वितरण का व्यवस्था किया गया है।जिसके लिए काफी श्रद्धालु भक्तो ने स्वेच्छा से और गुप्त दान दिये है।जबकि भंडारे के लिए भी लोगो ने चावल,आटा चीनी,तेल,सब्जी सहित अन्य समाग्री दानस्वरूप पहुंचा रहे है।मेला में सुरक्षा को लेकर कई स्तरो पर व्यवस्था की गई है।
इसकी जानकारी देते बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि चाटी माई मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर कर्पूरी ठाकुर काॅलेज,चिलवनिया मोड,लक्ष्मण चौक व बैक काॅलोनी के समीप ड्राॅप गेट बनाया गया है।दुपहिया,चारपहिया वाहन मेला क्षेत्र में पूर्णत:प्रतिबंधित रहेगा।वाहनो के लिए मिलन चौक,लक्ष्मण चौक व केटी काॅलेज के समीप पार्किग की व्यवस्था की गई है।सभी प्रवेश द्धार पर महिला व पुरूष पुलिस बलो के साथ चौकीदारो को प्रतिनियुक्त किया गया है।इसके साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरूष पुलिस बलो के साथ सादे लिबास में पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई है।साथ ही पूरे मेला का सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार