एनटीपीसी कहलगांव में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन

भागलपुर, 5 मार्च (हि.स.)। सुरक्षा जागरूकता के संकल्प के साथ एनटीपीसी कहलगांव में बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें कार्यकारी निदेशक कहलगांव संदीप नायक ने सुरक्षा ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप नायक कार्यकारी निदेशक कहलगांव ने सभी कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाई और सभी से अपने कार्यक्षेत्र एवं निजी जीवन में सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान श्री नायक ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कार्यस्थल पर सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा केवल एक नियम या औपचारिकता नहीं, बल्कि यह हमारी कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें और कार्यस्थल को दुर्घटना-मुक्त बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें।

इस अवसर पर नायक द्वारा सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित स्लोगन लेखन, निबंध, और क्विज प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें कर्मचारियों, उनके परिवारों और संविदा कर्मियों ने भाग लिया। सुरक्षा दिवस का यह आयोजन सभी कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षित कार्य पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर