मणिपुर में विभिन्न संगठनों के सात विद्रोही गिरफ्तार, तीन बंकर ध्वस्त

इंफाल, 08 मार्च (हि.स.) मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर अलग-अलग संगठनों के सात विद्रोहियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इनके पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, तेंग्नौपाल जिले में तीन अवैध बंकर भी ध्वस्त किए गए हैं।

गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में से एक की पहचान केसीपी (तैबंगनबा) विद्रोही गुट के मयांगलंबम बोरिश सिंह (24) के रूप में हुई है, जिसके पास से एक रेडमी 13सी 5जी मोबाइल फोन बरामद किया गया।

इसके अलावा, इंफाल के बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के गेट के पास से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) संगठन के सदस्य थौदम प्रेमकुमार सिंह (38) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक ब्राउन साइड बैग, दो मोबाइल हैंडसेट, एक आधार कार्ड और एक एयरटेल पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड जब्त किया गया।

जबकि, रिम्स मेन गेट, लम्फेल के पास से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के दो विद्रोहियों मोइरांगथेम जीबन सिंह (27) और लैशराम टीकेन सिंह (40) को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो मोबाइल हैंडसेट, एक आधार कार्ड और 50,130 रुपये बरामद किए गए, जिसमें 50,000 रुपये उगाही की रकम थी।

इसी तरह, पीआरईपीएके संगठन के एक विद्रोही निंगथौजम धनंजय को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक वॉलेट, एक आरसी बुक, एक हजार रुपये नकद और एक टाटा नेक्सन कार बरामद की गई।

वहीं, तेंग्नौपाल जिले के मोरेह में लोकचाओ नदी के पास बीपी-77 से केवाईकेएल संगठन के दो सक्रिय सदस्य, केशाम नाओचा उर्फ निंगसिंगबा (38) और निंगथौजम संजय (18) को गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा, तेंग्नौपाल जिले के माछी थाना क्षेत्र के पेल्यांग गांव में तीन अवैध बंकरों को सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। सभी गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर