बंगाल में 79 बांग्लादेशी मछुआरों की गिरफ्तारी, तीन नौकाएं जब्त

कोलकाता, 17 नवम्बर (हि.स.)। भारतीय तटरक्षक बल ने 15 और 16 नवम्बर को भारतीय समुद्री सीमा में अवैध रूप से प्रवेश करने पर बांग्लादेश की तीन मछुआरा नौकाओं को पकड़ा है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इन नौकाओं पर सवार 79 मछुआरे और चालक दल के सदस्य, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं, को हिरासत में लिया गया है।

प्रवक्ता के अनुसार तटरक्षक बल की अमृत कौर और कमला देवी नामक पोत अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के निकट नियमित गश्त पर थे, जब उन्हें भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही ये नौकाएं दिखाई दीं। जांच में पता चला कि नौकाएं भारत के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में तकरीबन दो समुद्री मील अंदर तक मछली पकड़ रही थीं, जिससे यह साबित होता है कि यह कोई अनजाने में हुई घुसपैठ नहीं थी।

यह गतिविधि विदेशी नौकाओं द्वारा मछली पकड़ने को नियंत्रित करने वाले भारत के समुद्री क्षेत्र अधिनियम 1981 का स्पष्ट उल्लंघन है। तटरक्षक बल की टीम ने नौकाओं को रोका, तलाशी ली और यह पाया कि चालक दल के पास भारत के समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ने की कोई अनुमति नहीं थी। नावों पर मिला जाल और पकड़ी गई मछलियां इस बात का सबूत थीं कि वे भारतीय जल सीमा में सक्रिय थे।

तीनों नौकाओं और उनके चालक दल को पश्चिम बंगाल के फ्रेजरगंज लाया गया, जहां उन्हें आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए मरीन पुलिस के हवाले कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई भारत के समुद्री हितों की रक्षा, अवैध मछली पकड़ने पर रोक और भारतीय मछुआरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति तटरक्षक बल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

फिलहाल, भारत में बांग्लादेश के 39 मछुआरे हिरासत में हैं, जबकि बांग्लादेश में भी बड़ी संख्या में भारतीय मछुआरे बंदी बनाए गए हैं।----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर