जींद के एकलव्य स्टेडियम में बिछेगा सिंथेटिक ट्रैक

जींद, 3 मार्च (हि.स.)। जिले के खिलाडिय़ों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के प्रयासों से जल्द ही एकलव्य स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी और खेलों के लिए सिंथेटिक ट्रैक बिछाने के कार्य की शुरूआत होगी। सिंथेटिक ट्रैक बिछाने को लेकर 9 करोड़ 75 लाख, 45167 रुपये की मंजूरी मिली है। इसे लेकर टेंडर अप्रूवल हो गया है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा।

लगभग दो साल पहले नगर परिषद चुनाव से पहले जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल से एकलव्य स्टेडियम में खिलाडिय़ों की सुविधा के लिए सिंथेटिक ट्रैक बनवाने की बात कही थी। जिसे तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा मान लिया गया था और सिंथेटिक ट्रैक बनाने की घोषणा की थी। एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने के लिए नगर परिषद द्वारा टेंडर लगाया गया था। सिंथेटिक ट्रैक बिछाने में नौ करोड़ 75 लाख, 45167 रुपये का अनुमान था। जिसे अब मंजूरी मिल गई है। संबंधित एजेंसी द्वारा तय समय में सिंथेटिक ट्रैक बिछाना होगा। इसमें सब बेस, स्प्रिंकलर सिस्टम, प्राकृतिक घास, फुटपाथ और बाड़ लगाने सहित 400 मीटर आठ लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक शामिल है।

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने साेमवार काे कहा कि जिला मुख्यालय पर सिंथेटिक ट्रैक न होने से खिलाडिय़ों को दौड़ की प्रैक्टिस करने के लिए नरवाना, रोहतक या अन्य जिलों में जाना पड़ता था। अब खिलाडिय़ों को यह सुविधा जींद में ही मिल जाएगी। सिथेटिक ट्रैक बिछने से जींद में प्रैक्टिस करके राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर खिलाडिय़ों के ज्यादा मेडल आएंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि खिलाडिय़ों को प्रैक्टिस के दौरान इंजरी भी कम आएगी। सिंथेटिक ट्रैक की सुविधा मिलने से खिलाड़ी बेहतर तरीके से प्रैक्टिस कर पाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर