चालक की लापरवाही से स्कूली वैन में लगी भीषण आग, बच्चों ने कूदकर बचाई जान
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

फिरोजाबाद, 5 अप्रैल (हि.स.)। थाना एका क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को स्कूली वैन में एलपीजी भरते समय आग लग गई। बच्चों ने वैन से कूदकर जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस घटना की जांच कर कार्यवाही में जुट गई है। थाना एका क्षेत्र अन्तर्गत शनिवार को एक स्कूली वैन पब्लिक स्कूल के बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। वैन थाना क्षेत्र के रामपुर रोड पर रुक गई। आरोप है कि चालक गैस सिलेंडर से वैन में एलपीजी गैस रिफिल करने लगा। इसी दौरान वैन में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख चालक मौके से भाग गया। आग लगने से वैन में बैठे बच्चे चीखने लगे। शोरगुल सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने वैन में फंसे बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने लोगों को आसपास के घर से निकलकर दूर जाने को कहा। साथ ही आसपास बंधे मवेशियों को हटाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। जिसने आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।थानाध्यक्ष रमित आर्य ने बताया कि वैन में एलपीजी रिफिल करते समय आग लगी थी। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़