
चूरू, 16 मार्च (हि.स.)। चूरू के एक निजी अस्पताल ने चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिले में पहली बार कमजोर हृदय वाले एक मरीज का सफल ऑपरेशन कर उसे नया जीवनदान दिया गया। इससे पहले ऐसे जटिल मामलों के इलाज के लिए मरीजों को सीकर, जयपुर, बीकानेर, दिल्ली और गुरुग्राम जाना पड़ता था।
तारानगर निवासी शोभाचंद सगतानी (71) को पहले गुरुग्राम के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच में उनका हृदय अत्यंत कमजोर पाया गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और डॉक्टरों ने बचने की संभावना कम बताई। परिजन मरीज को गुरुग्राम से डिस्चार्ज कराकर जीवन रेखा अस्पताल, चूरू ले आए, जहां डॉ. मनोहर भाटिया और डॉ. अमित ने उनका इलाज शुरू किया। मरीज को चार दिन तक आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया और विशेषज्ञ टीम की देखरेख में सफल उपचार किया गया।
अस्पताल के डायरेक्टर महेश गोयनका ने बताया कि आईसीयू और कार्डियक टीम ने मिलकर मरीज की जान बचाई। अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस सफलता को चूरू जिले के चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर माना जा रहा है। अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मरीजों को बाहर जाने की आवश्यकता कम होगी, क्योंकि स्थानीय स्तर पर ही उन्नत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव