रोहतक: आत्मदाह का प्रयास करने वाले करवाई जाएगी काउंसलिंग:धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, 5 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि बुधवार को समाधान शिविर में पहुंचे शिकायतकर्ता कंसाला निवासी बलवान सिंह द्वारा स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास करना गलत है। शिकायतकर्ता द्वारा यह कदम एक तरह से जिला प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए उठाया गया है। जिला प्रशासन द्वारा शिकायतकर्ता की काउंसलिंग करवाई जाएगी और यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। यदि बलवान सिंह दोबारा जांच करवाना चाहेंगे तो प्रशासन अपने स्तर पर भी जांच करवाएगा तथा मनरेगा लोकपाल को भी जांच की सिफारिश की जाएगी।

शिकायतकर्ता द्वारा 25 फरवरी को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय में अपनी मनरेगा से संबंधित शिकायत की जांच न करवाने बारे पत्र प्रस्तुत किया गया था। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के संज्ञान में मामला आते ही वे स्वयं वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष के बाहर पहुंचे तथा बलवान सिंह को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से पीजीआई भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा कंसाला गांव निवासी बलवान सिंह की मनरेगा जॉब कार्ड में अनियमितता की जांच जिला परिषद के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी से करवाई गई थी तथा विस्तृत जांच के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सरकार द्वारा नियुक्त किए गए लोकपाल मनरेगा एवं पीएमएवाईजी को इस बारे में जांच के लिए पत्र लिखा था। 25 फरवरी को शिकायतकर्ता द्वारा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अपनी शिकायत वापिस लेने बारे पत्र दिया गया था। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बलवान सिंह की काउंसलिंग करवाई जाएगी और यदि वे दोबारा जांच करवाना चाहेंगे तो जिला प्रशासन द्वारा खुद जांच करवाने के साथ-साथ मनरेगा लोकपाल को भी जांच की सिफारिश की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर