हिसार : प्रशासनिक अधिकारियों ने राष्ट्रपति के काफिला गुजरने वाले रास्ते का निरीक्षण

हिसार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन को लेकर तैयारियों के संबंध में कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करते प्रशासनिक अधिकारी।हिसार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन को लेकर तैयारियों के संबंध में कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करते प्रशासनिक अधिकारी।

राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दृष्टिगत परीक्षार्थियों से समय पर पहुंचने की भी अपीलहिसार, 8 मार्च (हि.स.)। महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के 10 मार्च को कार्यक्रम के मद्देनजर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। सुरक्षा की बात हो या फिर दूसरे प्रबंधों की, हर पहलू पर संबंधित नोडल अधिकारी बारीकी से नजर रखें।यह बात उपायुक्त अनीश यादव ने शनिवार को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय तथा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के पीस पैलेस के प्रांगण के अलावा हिसार एयरपोर्ट पर निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान दोनों कार्यक्रमों की तैयारियों की हर पहलू पर चर्चा हुई। उपायुक्त अनीश यादव ने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दौरे के मद्देनजर रहने वाली गतिविधियों के बारे में रिहर्सल करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा संबंधी मामलों के लिए लगाए गए सहायक निदेशक रवि सेठी, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक दीपक, अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा, एसीयूटी कनिका गोयल सहित तमाम विभागों के अधिकारियों ने भी हर पहलू पर चर्चा की। प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला राष्ट्रपति के रूट से होकर भी गुजरा तथा अलग-अलग पहलुओं का निरीक्षण किया गया।पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि समारोह स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पैदा न हो।परीक्षार्थियों से समय रहते परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की अपीलउधर, उपायुक्त अनीश यादव ने जिले में बोर्ड की परीक्षा दे रहे सभी विद्यार्थियों को सचेत किया है कि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आगमन को देखते हुए कई मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा। ऐसे में परीक्षार्थियों निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई प्रमुख मार्ग पर यातायात प्रभावित हो सकता है। ऐसे में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में होने वाली देरी से बचने के लिए परीक्षार्थी 10:30 बजे तक अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं। उन्होंने खासतौर पर इस संबंध में आर्य नगर-1 राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हिसार-8 राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुशीला भवन के पास, हिसार-17 महाराजा अग्रसेन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अनाज मंडी, हिसार-26 (बी-2) पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पड़ाव चौक, हिसार-55 वाणी एवं श्रवण बाधित व्यक्तियों के लिए कल्याण केंद्र, हिसार-3 (बी-1) सीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नजदीक डीएन कॉलेज, हिसार-14 (बी-1) गुरु नानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऋषि नगर, हिसार-18 (बी-1) जेएन आर्य गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस स्टैंड, हिसार-38 (बी-2) श्री देवी भवन हाई स्कूल देवी भवन मंदिर के परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए खास आह्वान किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर