भाई की पत्नी की हत्या के बाद फरार जेठ ने की गोली मारकर आत्महत्या
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

फिरोजाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत छोटे भाई की पत्नी की हत्या के बाद जेठ ने भी खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार को उसका शव गांव के बाहर मिला है। पास में तमंचा मिला है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव सराय मुरलीधर की है। यहां रहने वाले सतीश लगभग 10 दिन पूर्व कानपुर देहात के गांव झींझक में आलू खुदाई की मजदूरी करने गए थे। घर पर उनकी पत्नी कुसुम, बेटी विशाखा और दो बेटे सत्यम व शिवा थे। सोमवार को बेटी और एक बेटा काम करने गए थे जबकि एक बेटा स्कूल पढ़ने गया था। बच्चे जब घर लौटे तो उनकी मां मृत अवस्था में पड़ी थी। बच्चों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मौके पर जांच की थी। मृतका के चेहरे पर गंभीर जख्म थे। मृतका के पति सतीश ने अपने ही बड़े भाई आशाराम जो कि पास में ही रहता था पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। आरोपित घटना के बाद से ही फरार था।
मंगलवार को आरोपित आशाराम का शव गांव के बाहर मारघटी के पास लोगों ने पड़ा देखा तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पास में ही एक तमंचा भी पड़ा था। यह देख ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया का कहना है कि कुसुम की हत्या की रिपोर्ट उसके पति सतीश ने अपने बड़े भाई आसाराम के विरुद्ध दर्ज कराई थी। आशाराम का शव गांव के बाहर मिला है। शव के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि संभवतः आत्मग्लानि के कारण युवक ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़