अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति ने चलाया युवा जागरूकता अभियान

अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति ने चलाया युवा जागरूकता अभियान


जम्मू, 5 फ़रवरी । देश में युवाओं पर पड़ रहे पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव को देखते हुए अखिल भारतीय धर्म प्रचार सेवा समिति पिछले कई वर्षों से संस्कार और आध्यात्मिकता के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभा रही है। इसी उद्देश्य से लगभग 16 महीने पहले समिति ने सामूहिक श्रीराम स्तुति एवं हनुमान चालीसा पाठ अभियान की शुरुआत की, जिससे युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ा जा सके और उन्हें धर्म और संस्कारों का महत्व समझाया जा सके।

इसी कड़ी में समिति द्वारा छन्नी हिम्मत के गौरीशंकर मंदिर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चार से हुई जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या से आए विद्वान मनोज कृष्ण शर्मा उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, महिलाओं और युवाओं ने इस आयोजन में भाग लिया। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा भजन प्रस्तुति ने माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसके बाद श्रीराम स्तुति और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।

समिति के राष्ट्रीय संयोजक सुनील शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि समिति द्वारा समाज उत्थान के लिए श्रीमद् भागवत गीता वितरण, गंगाजल वितरण अभियान, श्रीमद् भागवत कथा और संत सम्मेलनों का आयोजन किया जाता रहा है। पिछले वर्ष दुर्गाष्टमी से समिति का यह प्रयास जारी है कि देशभर के मंदिरों में श्रीराम स्तुति एवं हनुमान चालीसा का पाठ हो, जिससे आने वाली पीढ़ी में भारतीय संस्कृति और संस्कारों की नींव मजबूत हो सके। जम्मू जिले के हर मंदिर तक इस अभियान को पहुंचाने के संकल्प के साथ समिति का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर केवल कृष्ण शर्मा, भुवनेश्वरी शर्मा, आयुष्मान शर्मा, संजीव शर्मा, दीपक शर्मा, विमला गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

   

सम्बंधित खबर