केंद्रीय गृहमंत्री शाह, एलजी सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर पुलिस नियंत्रण कक्ष श्रीनगर पहुंचे, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

श्रीनगर, 23 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अन्य शीर्ष अधिकारी पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष श्रीनगर पहुंचे।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह श्रद्धांजलि देने के बाद पहलगाम के बैसरन के लिए रवाना हो गए। बैसरन में मंगलवार को सशस्त्र आतंकवादियों ने नागरिकों पर गोलीबारी की थी जिसमें 27 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। आतंकवादी हमले के बाद शाह कल देर शाम श्रीनगर पहुंचे और एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह