केजरीवाल के दावे का खंडन कर वैष्णव ने कहा- दिल्ली में रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा

नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल के शकूर बस्ती इलाके में रेलवे की जमीन को लेकर किए गए दावे का खंडन किया है। उन्होंने बताया कि कैसे रेलवे राजधानी में स्टेशनों का पुनर्विकास कर रही है।

भाजपा मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में वैष्णव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने पूरी तरह से तथ्यात्मक रूप से गलत बयान दिया है। पत्रकार वार्ता में मैप दिखाते हुए उन्होंने बताया कि केजरीवाल खाली पड़े हिस्से की बात कर रहे हैं। उसे असल में शकूर बस्ती स्टेशन के पुनर्विकास के लिए उपयोग किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि शकूर बस्ती रेलवे झुग्गी कैंप के स्लम एरिया को भाजपा हटाने जा रही है। इस दावे का पूरी तरह से खंडन करते हुए वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार राजधानी दिल्ली में 13 बड़े रेलवे स्टेशन को पुनर्विकास कर रही है। इनमें से ज्यादातर बहुत पुराने हो चुके थे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर