सोनीपत में भाजपा नेताओं ने दिया अंबेडकर जयंती समारोह का न्यौता
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

सोनीपत, 12 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत विधानसभा के शहीद भगत सिंह मंडल में हाउसिंग बोर्ड
के कम्युनिटी सेंटर में चलो गांव-बस्ती की ओर कार्यक्रम शनिवार को किया गया। इस अवसर
पर पूर्व मंत्री कविता जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि भाजपा के वरिष्ठ
नेता आजाद सिंह नेहरा और रविंद्र दिलावर ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित लोगों को
संबोधित किया। कार्यक्रम में केंद्र और हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
गया।
कार्यक्रम में नेताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी
योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने 14 अप्रैल को यमुनानगर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर
जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित प्रदेश स्तरीय समारोह का निमंत्रण भी दिया, जिसमें प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। उपस्थित लोगों से भारी संख्या में शामिल होने की अपील
की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 5 के निगम पार्षद मुकेश सैनी ने की। मंडल अध्यक्ष
आरती शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वार्ड 3 के निगम पार्षद सुरेंद्र
मदान, सत्यनारायण, पवन दुग्गल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। यह आयोजन सामाजिक
एकता और जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना