शिमला के रेस्तरां में डॉक्टरों से मारपीट, एक घायल, एफआईआर

शिमला, 07 मार्च (हि.स.)। राजधानी शिमला के एक प्रसिद्ध रेस्तरां में डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस हमले में एक डॉक्टर को गंभीर चोटें आई हैं, जिनकी मेडिकल जांच में नाक और आंख के पास फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेस्तरां में बहस के बाद डॉक्टरों पर हमला

यह घटना 1 मार्च की रात करीब 11 बजे हुई, जब इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के कुछ डॉक्टर शहर के एक प्रतिष्ठित रेस्तरां में डिनर के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर डॉक्टरों और रेस्तरां स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि रेस्तरां के कर्मचारियों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

बाथरूम में ले जाकर किया हमला

मामले के अनुसार मारपीट के दौरान छह-सात कर्मचारियों ने एक डॉक्टर को जबरन बाथरूम में ले जाकर हमला किया। इस दौरान उसे गंभीर चोटें आईं। घायल डॉक्टर को प्राथमिक उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच में उसकी नाक और आंख के पास फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की

घटना के पांच दिन बाद पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज किया। थाना सदर में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 117(1), 115(2) और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

पीड़ित डॉक्टर की शिकायत के अनुसार घटना के समय वह अचानक अस्वस्थ महसूस करने लगा और रेस्तरां के शौचालय में गया। इसी दौरान रेस्तरां कर्मचारियों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

शिमला पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर